उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज कम दिया तो लोभियों ने विवाहिता को फांसी पर लटका दिया, दो गिरफ्तार - married woman

पारा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बृहस्पतिवार को विवाहित के पिता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि उनकी बेटी को दहेज कम देने के चलते उसके पति समेत 4 लोगों ने फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी. तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत आरोपियों की तलाश शुरू कर रही थी.

c
c

By

Published : Nov 19, 2022, 11:03 PM IST

लखनऊ :पारा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बृहस्पतिवार को विवाहित के पिता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि उनकी बेटी को दहेज कम देने के चलते उसके पति समेत 4 लोगों ने फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी. तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत आरोपियों की तलाश शुरू कर रही थी.


पुलिस के मुताबिक विवाहति के पिता सर्वेश निवासी बदबदा खेड़ा थाना काकोरी ने पारा थाने पर तहरीर दी थी. तहरीर के अनुसार पारा थाने के अंतर्गत दीपक रावत पुत्र मनोहर लाल सरोसा मोड़ मोहोदिया से छह महीने पहले शादी की थी. अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी सोनी (22) की शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था. शादी के कुछ ही दिन बाद बेटी के ससुरालीजन उसके पति, उसकी बहन और उसके बहनोई बार-बार सोनी को शादी में दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. पति दीपक बेटी के साथ मारपीट भी करता था. बेटी ने कई बार मायके में शिकायत की, मगर बेटी को समझा दिया जाता था. जब बेटी मायके आई थी तो ससुराल में अपने साथ हुई घटना की जानकारी देती थी. जिससे हम लोगों उसको समझा-बुझाकर वापस भेज देते थे.

बीती बुधवार रात बेटी का फोन आया कि उसके पति उसकी बहन बहनोई व देवर मिलकर उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. इसके कुछ देर बाद बिटिया के ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कार्यवाहक इंस्पेक्टर शहंशाह हुसैन ने बताया कि सोनी के पिता की शिकायत पर आरोपी पति, उसके छोटे भाई, उसकी बहन व बहनोइ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई थीं. चौबीस घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी पति दीपक रावत व उसके छोटा भाई विशाल रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों को भी बहुत जल्द फिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में पसमांदा मुसलमानों को लेकर सियासत तेज, बीजेपी और विपक्ष आमने सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details