लखनऊ:कन्नौज में डबल डेकर बस के आग लगने से बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत ही दुखद है. हम इस घटना को लेकर जांच के निर्देश दे चुके हैं. हमारी सबसे पहली कोशिश है कि जो घायल हैं, उन्हें सही और त्वरित उपचार मिले. उन्होंने बताया कि 20 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन राहत कार्य में जुटा
परिवहन निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. हमारी सबसे पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जो घायल हैं, उन्हें बेहतर उपचार मिले और उन्हें बचाया जा सके. यह बहुत ही दुखद हादसा है. हम इससे दुखी और चिंतित भी हैं. परिवहन निगम और पूरा प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है.
कन्नौज में हुई बस दुर्घटना पर परिवहन मंत्री ने जताया दुख, राहत कार्य में जुटा प्रशासन
यूपी के कन्नौज में डबल डेकर बस के आग लगने से बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात की.
डबल डेकर बस में लगी आग.
ये भी पढ़ें:लखनऊ: नगर निगम में निर्विरोध हुआ चुनाव, बीजेपी के 4, सपा के 2 सदस्य चुने गए
परिवहन मंत्री ने कहा कि कई बड़े अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर हम एक्शन प्लान तैयार करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.