पराली जलाने वालों पर होगी प्रभावी कार्रवाई: लखनऊ डीएम - लखनऊ की ताजा खबरें
यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन सकते में है. प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण कई इलाकों में पराली जलना भी माना जा रहा है. वहीं इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर लखनऊ डीएम ने चिंता जताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ नियमों के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पराली व कूड़ा जलाने पर अंकुश लगाया जाय. लखनऊ डीएम ने स्पष्ट शब्दों में पराली जलाने वाले किसानों पर नियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
किसानों को किया जा रहा जागरूक
लखनऊ डीएम ने जहां एक ओर पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन किसानों को जागरूक करने का काम भी कर रहा है. किसानों से अपील की जा रही है कि वह पराली न जलाएं. गांव में पराली जलाने से भारी संख्या में धुआं निकलता है, जिससे वायु प्रदूषण होता है. आलम यह है कि राजधानी लखनऊ में पराली जलाने व वायु प्रदूषण के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ में बढ़ रहा वायु प्रदूषण
राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर रहा है. बीते दिनों लखनऊ डीएम ने निर्देश जारी करते हुए राजधानी लखनऊ में बन रही बिल्डिंग के निर्माण कार्य को लेकर कार्यदाई संस्थाओं को वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. वहीं शहर में उड़ने वाली धूल पर लगाम लगाने के लिए पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी जारी किए गए थे.