लखनऊः राजधानी में अब धीरे-धीरे जनजीवन पहले जैसा सामान्य होने लगा है. लॉकडाउन लागू होने के समय से जिला प्रशासन लगातार शहर वासियों को हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहा है. इस दौरान सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.
डीएम ने जारी किए रेट
अनलॉक-1 में शहरवासियों को सभी सामान उचित दामों में उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव रियायतें दिये जाने के निर्देश दिए गए थे. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की. साथ ही ये निर्देश दिए कि कोई भी सामान ज्यादा दाम पर न बेचे जाएं. शुक्रवार को राजधानी में फलों, अनाजों व सब्जियों के दाम निम्नलिखित हैं-