लखनऊ: राजधानी में डीएम अभिषेक प्रकाश ने अपने पूरे मातहतों के साथ गरीब बस्तियों में जाकर राशन वितरण का कार्य किया. उन्होंने खुद अपने हाथों से मौजूद लोगों को राशन वितरित किया.
लखनऊ: डीएम अभिषेक प्रकाश ने ग्रामीणों को वितरित किया राशन
यूपी के लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने ग्रामीणों को राशन वितरित किया. डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो क्षेत्र में भ्रमण करते रहें. जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोना चाहिए.
डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वो क्षेत्र में भ्रमण करते रहें. अपने नंबर लोगों को सर्कुलेट करें, जिससे यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या होती है तो वह सीधे आपसे संपर्क कर सके. हमारा भी उद्देश्य यही है कि चाहे 24 घंटे काम करना पड़े, लेकिन कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोना चाहिए.
डीएम ने कहा कि शहर के अंदर जहां पर भी जरूरत पड़े, सैनिटाइजर रिंग का काम भी कराते रहे. सफाई का विशेष ध्यान रखें. कहीं पर भी गंदगी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.