लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में 15 साल बाद डी.लिट के दाखिले से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा एग्रीकल्चर फैकेल्टी, अभिनव गुप्त लैंग्वेज ऑफ स्कूल की स्थापना की जाएगी. साथ ही बीएससी डेटा साइंस और योगा एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन जैसे पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे. यह बात एक साल के कार्यकाल पूरे होने के दौरान लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. इस मौके पर उन्होंने अपनी एक वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की.
गुरुवार को कुलपति प्रो. राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक नई फैकेल्टी योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की स्थापना की जा रही है. इस फैकेल्टी में डिपार्टमेंट ऑफ योग और डिपार्टमेंट ऑफ नेचुरोपैथी जैसे तमाम विभाग खोले जाएंगे. इन डिपार्टमेंट में यूजी पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन होगा. इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ मॉलिकुलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ नैनो साइंस की भी स्थापना की गई है. साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ डाटा साइंस की भी स्थापना की जाएगी. यह पाठ्यक्रम विज्ञान संकाय के बीएससी के स्टूडेंट्स के लिए होगा. कुलपति ने विश्वविद्यालय में 30 दिसंबर को अपने 1 वर्ष पूरे होने पर अलग-अलग योजनाओं को लांच किया. इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालय को एक एंबुलेंस भी दी.
लीगल कंसल्टेंसी सेल व बिजनेस क्लीनिंक की होगी स्थापना
कुलपति ने बताया कि आगामी वर्ष से लीगल कंसल्टेंसी सेल की भी स्थापना करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें स्टूडेंट के साथ-साथ समाज के लोग भी लीगल एडवाइज ले सकें. यह सेल दो चरणों में कार्य करेगी. एक तो महिलाओं के लिए जो पूरी तरह से नि:शुल्क होगी, वहीं दूसरी कॉरपोरेट कंसलटेंसी, जिसके लिए शुल्क देना पड़ेगा. इसके अलावा विवि में बिजनेस क्लीनिक भी खुलेगी. इसमें बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े लोग अपने व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाएं या कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहता है तो एक्सपर्ट के माध्यम से उनको भी सलाह दी जाएगी. इसके लिए लोगों को एक निर्धारित रकम लविवि प्रशासन को देनी होगी. इसके साथ ही आंत्रप्रेन्योरशिप सेल की स्थापना की जाएगी.
संवर्धन योजना को किया लांच