लखनऊ : डिक्सॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील वाच्छानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा कि एक समय था जब भारत में 90 फ़ीसदी मोबाइल हैंडसेट दुनिया के अलग-अलग देशों से मंगाए जाते थे. मगर अब सरकार की मदद से स्थिति यह हो गई है कि हम अपने जरूरत के मोबाइल फोन खुद बना रहे हैं और दुनिया के देशों में एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं. सुनील वाच्छानी ने ऐलान किया कि उनका ग्रुप यूपी में तीन और मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर खोल रहा है इस समय यूपी में हमारे 10,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं देश में बेचे जाने वाले मोबाइल का 65 फ़ीसदी उत्पादन यूपी में होता है
Global Investors Summit 2023 : डिक्सॉन ग्रुप के एमडी ने कहा, यूपी में खोले जाएंगे तीन और मैन्युफैक्चरिंग सेंटर
राजधानी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) की शुरूआत हो चुकी है. समिट के उद्घाटन के मौके पर डिक्सॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील वाच्छानी ने कहा कि हम अपने जरूरत के मोबाइल फोन खुद बना रहे हैं और दुनिया के देशों में एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी शुरुआत एक फैक्ट्री से हुई थी. मगर पिछले कुछ सालों में हमारे अब उत्तर प्रदेश में आठ कारखाने हैं. हमने उत्तर प्रदेश के युवाओं को 10 हजार रोजगार दिए हैं. उत्तर प्रदेश की अच्छी औद्योगिक नीति है. एक समय हम 90 प्रतिशत मोबाइल फोन विदेश से मांगते थे. आज हम न केवल खुद बना रहे हैं, बल्कि निर्यात भी कर रहे हैं. ऐसे ही एलईडी लाइट के क्षेत्र में हम शानदार काम कर रहे हैं. भारत का इलेक्ट्रॉनिक उद्योगपूरी दुनिया में छाया हुआ है. जिसमें उत्तर प्रदेश की खास भूमिका है.
यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश लाने के अभियान में जुटी प्रदेश की भाजपा सरकार आज से राजधानी में शुरू हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. एक तरफ समिट के लिए आने वाले मेहमानों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है, तो वहीं उनके मनोरंजन के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूरे समिट के दौरान सिर्फ आयोजन स्थल ही नहीं, बल्कि पूरे लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. समिट के मुख्य मंच पर पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेहमानों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परंपरागत संगीत व नृत्य के दर्शन कराए जाएंगे, तो वहीं आयोजन स्थल के समीप बनी टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है. यही नहीं, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री आवास के करीब, 1090 चौराहा से लेकर राजधानी के सभी प्रमुख इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.