लखनऊ :राजधानी लखनऊ में आर्मी डे के अवसर पर होने वाले परेड को लेकर 11 जनवरी से 15 जनवरी यानि पांच दिन कैंट और गोमतीनगर में ट्रैफिक डाइवर्जन लागू होगा. डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार के मुताबिक पांच दिन लागू यह डायवर्जन दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा. (Diversion in Lucknow)
इन रूट्स पर होगा डायवर्जन : तेलीबाग बाजार की तरफ से कोई भी वाहन सुभानीखेड़ा चौराहा होकर लालकुर्ती तिराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. इन वाहनों को सुभानीखेड़ा चौराहे से बाएं एसीपी कैंट कार्यालय, बंगला बाजार चौराहा होते हुए जाना होगा. लालबत्ती चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन अब्दुल हमीद चौराहा होकर नेहरू चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. इधर से आने वाले सभी वाहन लालबत्ती चौराहा से बाएं कटाई पुल, अर्जुनगंज बाजार व लालबत्ती चौराहा से दाहिने सिसेंडी तिराहा चौराहा होते हुए जा सकेंगे.
कुंवर जगदीश चौराहा की तरफ से सूर्या खेल परिसर, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. यहां से वाहन लोको चौराहा या जेल हाउस चौराहा होकर जा सकेंगे. करियप्पा चौराहा की तरफ से छप्पन भोग चौराहा, सूर्या खेल परिसर की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि लालकुर्ती तिराहा, सुभानीखेड़ा चौराहा या नेहरू चौराहा, अब्दुल हमीद चौराहा होकर जा सकेंगे. इसके अलावा यातायात बाल्मीकि चौक चौराहा की तरफ से अटल रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात सदर ओवरब्रिज या नेहरू चौराहा होकर जा सकेगा. करियप्पा चौराहा से कुंवर जगदीश चौराहा के बीच किसी तरह के वाहनों का आवागमन नहीं हो सका. (Diversion in Lucknow)