लखनऊ: कोरोना की रोकथाम के लिए शासन ने सरकारी गाइडलाइन जारी की थी. जिसके बाद लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में सेनिटाइजेशन के लिए मशीनें लगाई गई थीं. मगर कार्यालय में लगी मशीने बंद पड़ी हुई हैं. यहां के कर्मचारियों पर मास्क भी नहीं दिखता है. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार नोटिस जारी कर रहा है.
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को दे रहे नोटिस, खुद के यहां व्यवस्था 'फुस्स'
'चिराग तले अंधेरा' यह कहावत राजधानी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सटीक बैठती है. जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार नोटिस जारी की जा रही है. वहीं जिला अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
खुद के यहां व्यवस्था 'फुस्स'
वहीं, अधिकारियों के कमरे के बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के नजर आए. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय में रिनोवेशन का काम चल रहा है जिसके चलते मशीनें बंद की गई हैं.