उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गोमती नदी में लगातार गिर रहा गंदे नाले का पानी, बेपरवाह हैं अधिकारी

एक तरफ राज्य और केंद्र सरकार नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के गोमती नदी में लगातार गंदे नाले का पानी बहाया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी, मंत्री को कोई परवाह ही नहीं है.

गोमती नदी में लगातार गिर रहा गंदे नाले का पानी.
गोमती नदी में लगातार गिर रहा गंदे नाले का पानी.

By

Published : Sep 1, 2020, 8:38 PM IST

लखनऊ: नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. वहीं दूसरी ओर लखनऊ की गोमती नदी में गंदे नाले का पानी लगातार बह रहा है. और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद सोते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, ये नाला लखनऊ के 1090 चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ जाते हुए, गोमती नदी पर बने पुल के पास है. नदी के बराबर से एक गंदा नाला बह रहा है. जिसका पानी बहुत ही प्रदूषित है. इस नाले में कई और भी गंदे नालों का पानी गिरता है. जिससे गोमती नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.

वहीं सवाल करने पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि गोमती नदी में हैदर कैनाल का नाला गिराया जा रहा है. कैनाल विभाग से हमने जानकारी ली है. जिस पर उन्होंने कहा कि डीआईजी ऑफिस के पास उस नाले पर काम चल रहा है, जिसकी वजह से पानी गोमती नदी में जा रहा है. हालांकि नगर आयुक्त ये भी कहने से नहीं चूके कि इससे हमारा कोई लेन-देन नहीं है. यह जिम्मेदारी कैनाल विभाग की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बात कैनाल विभाग से हुई है. कार्य समाप्ति के बाद इसमें सुधार किया जाएगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि कब तक अधिकारियों और मंत्रियों का ध्यान इस तरफ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details