उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य कर्मचारियों की इम्यूनिटी में इजाफा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार को 300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे. बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य कर्मचारियों की इम्यूनिटी में इजाफा हो रहा है.

लखनऊ में वैक्सीनेशन शुरू.
लखनऊ में वैक्सीनेशन शुरू.

By

Published : Jan 22, 2021, 2:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि वैक्सीन लगाने से स्वास्थ्य कर्मचारियों की इम्यूनिटी में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों की बॉडी में एबिलिटी बढ़ने से मरीजों का इलाज करने में उन्हें मदद मिलेगी. आज शुक्रवार के दिन यहां पर 300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे.

लखनऊ में वैक्सीनेशन शुरू.
बलरामपुर हॉस्पिटल में आईसीयू समेत तीन जगहों पर 300 लोगों को लगेंगे टीकेकोविड-19 वैक्सीनेशन का आज पूरे देश में दूसरा चरण चलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल समेत लखनऊ के कई केंद्रों पर टीके लगाए जा रहे हैं. बलरामपुर हॉस्पिटल में आईसीयू, ग्राउंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

पहले चरण में बलरामपुर हॉस्पिटल में डायरेक्टर राजीव लोचन के साथ 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए गए थे. तीसरे चरण में यहां पर 300 लोगों को टीके लगाए जाएंगे. डॉक्टर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को टीके लगाए जाने हैं.

वैक्सीन लगाने से बढ़ रही स्वास्थ्य कर्मचारियों की इम्यूनिटी
पहले चरण में टीका लगवाने वाले बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि टीका लगाने के बाद इम्यूनिटी में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य कर्मचारी तमाम दिक्कतों के बीच लोगों का इलाज कर रहे थे. वैक्सीनेशन होने के बाद ह्यूमन बॉडी में इम्यूनिटी में इजाफा हो रहा है. वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी पहले से ज्यादा एक्टिव है. ऐसे में इलाज कराने में मरीजों को मदद मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details