लखनऊ: राजधानी से उड़ान योजना के अंतर्गत छोटे शहरों के लिए फ्लाइट जल्द शुरू की जाएंगी. इसी कड़ी में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी में जूम एयर का विमान आगरा और राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगा.
लखनऊ से आगरा और किशनगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट सेवा जल्द होगी शुरू
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से छोटे शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है. जनवरी से जूम एयर का विमान निश्चित दिनों के अनुसार आगरा और राजस्थान के एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा.
यात्रियों को मिलेगी राहत
उड़ान योजना के तहत उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों को भी विमान सेवा की सौगात देने की योजना बनाई गई है. इसी कड़ी में कई एयरलाइंस छोटे शहरों के लिए भी अपनी विमान सेवा शुरू करेंगे. जूम एयर जो पूर्व में कोलकाता से दिल्ली विमान संचालित करता था, कोविड-19 के चलते कोलकाता से दिल्ली वाली फ्लाइट बंद है. लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अपनी विमान सेवाएं आगरा में किशनगढ़ के लिए शुरू करने जा रहा है. एयरपोर्ट पर जूम एयर ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जूम एयर की फ्लाइट संख्या ZO114 मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को किशनगढ़ के लिए उड़ान भरेगी. वहीं फ्लाइट संख्या ZO115 मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को आगरा के लिए रवाना होगी. किशनगढ़ और आगरा की फ्लाइट शुरू होने से लखनऊ से आगरा और किशनगढ़ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
एयरपोर्ट पर जूम एयर का काम देख रहे कर्मचारी ने बताया कि जूम एयर अपनी उड़ानें जल्द ही शुरू करेगा, लेकिन इसकी कोई निश्चित तिथि बता पाना अभी मुश्किल है. एयरपोर्ट पर बहुत सारा काम अभी बाकी है, लेकिन जल्द ही आगरा और किशनगढ़ के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी. उड़ान योजना के अंतर्गत जूम एयर के अलावा स्पाइसजेट और कई अन्य विमान कंपनियां उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों के लिए अपनी उड़ानें जल्द ही शुरू करेंगी.