उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में मांगों को लेकर धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर्स - diploma engineers sitting on strike

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बुधवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स धरने पर बैठे. डिप्लोमा इंजीनियरों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की. साथ ही मांगें पूरी न होने पर धरना जारी रखने की चेतावनी भी दी है.

etv bharat
धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर्स.

By

Published : Feb 5, 2020, 11:19 PM IST

बहराइच:जिले में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. 4800 पे ग्रेड और जूनियर इंजीनियरों की सुरक्षा की मुख्य मांगों को लेकर यह धरना-प्रदर्शन किया गया. धरने के बाद संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 20 सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

बहराइच में धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजनियर्स.

शामली : जिले में लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर बुधवार को डिप्लोमा इंजीनियरों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. डिप्लोमा इंजीनियरों द्वारा सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग भी की गई. साथ ही मांगें पूरी न होने पर धरना जारी रखने की चेतावनी भी दी है.

शामली में धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजनियर्स.

इसे भी पढ़ें:-जौनपुर: शोहदों को BJP आईटी सेल की युवती से छेड़खानी करना पड़ा भारी, जमकर हुई पिटाई

हमीरपुर: ग्रेड-पे बढ़ाए जाने व पुरानी पेंशन बहाल किए जाने सहित तमाम अन्य मांगों को लेकर बुधवार को डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए उन्होंने जूनियर इंजीनियरों की मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर अगर उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम नहीं उठाए तो वे जल्द ही बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे.

हमीरपुर में धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर्स.

ABOUT THE AUTHOR

...view details