उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में मिला कोरोना पॉजिटिव, डायलिसिस यूनिट सील - lucknow corona update

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी यूनिट को बंद कर दिया गया है. यहां आने वाले किडनी के डायलिसिस करवाने वाले मरीजों को वापस भेज दिया गया है. इसकी वजह से कई ऐसे गंभीर मरीज भी वापस लौट गए हैं, जिनको डायलिसिस की सख्त जरूरत थी.

बलरामपुर अस्पताल.
बलरामपुर अस्पताल.

By

Published : Aug 6, 2020, 12:07 PM IST

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में किडनी का डायलिसिस के लिए भर्ती होने वाले मरीजों के लिए नई आफत आई है. दरअसल, बलरामपुर अस्पताल की डायलीसिस यूनिट में मरीज की बिना कोरोना जांच करवाए ऐसे ही डायलिसिस करा कर वापस भेज दिए गए. जिसके बाद मरीज में कोरोना की पुष्टि हो गई. संक्रमितों का पता चलते ही पूरी यूनिट में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में यूनिट को बंद कर पूरे स्टाफ की जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है.

कोरोना काल के बीच बलरामपुर अस्पताल के डायलिसिस यूनिट को बंद कर दिया गया है. यहां डायलिसिस कराने आए हुए एक मरीज में कोरोना की पुष्टि के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद यूनिट को बंद करने के साथ ही 9 नर्स और 3 वार्ड बॉय के कोरोना सैंपल लिए गए. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह उन सभी अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. जो डायलिसिस यूनिट में तैनात थे. जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीज के डायलिसिस के बाद 3 अन्य मरीज का डायलिसिस कराया गया था. लेकिन इनमें से किसी भी मरीज की जांच के लिए अभी तक सैंपल नहीं भेजा गया है.

डायलिसिस यूनिट बंद होने से एक दर्जन गंभीर मरीजों की डायलिसिस प्रभावित हुई है. इस मामले पर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने कहा की हमारे पास कोई अन्य यूनिट नहीं है. इसलिए यहां आने वाले मरीजों को सावधानी बरतते हुए वापस लौटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details