लखनऊ: यूपी में मुहर्रम को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी मुख्यालय के निर्देशानुसार इस मुहर्रम में कोई भी नई परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए. यही नहीं फील्ड के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालको से संवाद स्थापित किया जाये, ताकि कोई भी भड़काऊ व आपत्तिजनक पम्पलेट या पोस्टर न छापें. डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक मुहर्रम के जुलूसों में भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए बॉक्स फॉर्मेट में चारों तरफ पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. जुलूस के आगे-पीछे गैजेटेड अधिकारी तैनात होंगे. यही नहीं जुलूस के मार्ग की सुरक्षा को देखते हुए सघन जांच व तलाशी करने के लिए बम निरोधक दस्ता व एटीएस तैनात रहेगी.
मुहर्रम पर यूपी में 34,293 जुलूस निकाले जाएंगे. सबसे अधिक ताजिये गोरखपुर जोन में 36,755 की संख्या में स्थापित किये जाने हैं. जबकि सबसे अधिक जुलूस बरेली जोन में 23,015 की संख्या में निकाले जाएंगे. जुलूस व ताजिये दफन करने के दौरान कोई नई परंपरा न शुरू की जाए. मुहर्रम की मजलिसों में महिलायें भी शामिल होती हैं. ऐसे में हॉट स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ेंः लखनऊ: कड़ी सुरक्षा के बीच शाही अंदाज में निकला पहली मोहर्रम का जुलूस