लखनऊः राजधानी लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 176 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. राजधानी लखनऊ में इन परियोजनाओं का बटन दबाकर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुभारंभ किया. मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि राजधानी की बहुत सी योजनाएं जो कि लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे. इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा.
लॉकडाउन में रुके विकास कार्यों को जल्द कराया जाएगा पूरा: संयुक्ता भाटिया - लखनऊ में विकास कार्य
यूपी की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 176 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रुके कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
गुरुवार को 176 परियोजनाओं का शिलान्यास लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने किया है. महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में बहुत से अधिकारियों और कर्मचारियों ने तन-मन-धन से काम किया है और जिस तरह से आज 176 पर योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. लखनऊ के सभी वार्डों में कुछ न कुछ विकास कार्य किया जाएगा. सारे कार्य जनता को संतुष्टि प्रदान करेंगे और जिससे किसी भी वार्ड की जनता नाराज न हो.
उन्होंने कहा कि पुराने लखनऊ में सड़कों की दुर्दशा के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अभी तक पार्षदों को 60 से 70 लाख दिए जाते थे पर अब पार्षदों को सवा करोड़ रुपये मिलेंगे. निश्चित रूप से इससे इनके क्षेत्रों में विकास हो सकेगा. बताते चलें कि राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में विकास योजनाओं को लगातार चला रहे हैं. इसी कड़ी में आज 176 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया है. निश्चित रूप से इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन हो जाने के बाद लखनऊ और अधिक विकसित होगा और इसका लाभ लखनऊ की जनता को मिलेगा.