लखनऊः कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को 50 दिन बीत चुके हैं. इससे पूरे प्रदेश में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए मास्क पहनने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह अब फैशन का रूप लेने लगा है. मास्क पहनते समय लोग ड्रेस की मैचिंग को ज्यादा महत्व दे रहे हैं.
आने वाले दिनों में दिखेगा असर
कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. फैशन डिजाइनर आसमां हुसैन ने बताया कि अभी तक लोग सुरक्षा की दृष्टि से मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन बहुत जल्द आने वाले दिनों में यह एक फैशन का रूप ले लेगा. फैशन डिजाइनर ड्रेस की मैचिंग के मास्क बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले की महिलाएं बुर्के का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन अब यही बुर्के भी फैशनेबल हो गए हैं. लोग तरह-तरह के डिजाइनर बुर्के प्रयोग कर रहे हैं जो देखने में काफी खूबसूरत होते हैं.
जल्द आएंगे डिजाइनर मास्क
आसमां हुसैन ने कहा अभी तो लोग साधारण मास्क लगा रहे हैं, लेकिन बहुत जल्द यह ट्रेंड बदलेगा और ड्रेस की मैचिंग के मास्क लगाए जाएंगे. यह एक फैशन का रूप ले लेगा और तरह-तरह के डिजाइनर मास्क बाजार में देखने को मिलेंगे. आसमां हुसैन ने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, लेकिन एक-डेढ़ साल तक लोग मास्क लगाएंगे. मजबूरी में ही सही, लेकिन मास्क लगाना जरूरी होगा. क्योंकि कोविड-19 का प्रकोप इतनी जल्दी समाप्त नहीं होगा.