लखनऊःयूपी और उत्तराखंड राज्यों से सेना में भर्ती के लिए जिम्मेदार सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर प्रणब मिश्रा (Deputy Director General Brigadier Pranab Mishra) ने 25 नवंबर को अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर (Dogra Regimental Center) में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती (agniveer recruitment) रैली के रैली स्थल का दौरा किया.
उन्होंने अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए कौशाम्बी और कुशीनगर (Kaushambi and Kushinagar) के उम्मीदवारों की चल रही स्क्रीनिंग का निरीक्षण (screening inspection) किया. 25 नवंबर को 6060 अभ्यर्थियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था. जिसमें से 3532 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. डीडीजी ने उम्मीदवारों के साथ बातचीत की और सेना में भर्ती होने के प्रति उनकी प्रेरणा देखकर प्रसन्नता व्यक्त की.