उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती रैली की समीक्षा करने पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर जनरल, अयोध्या में हो रहा आयोजन - समीक्षा

यूपी और उत्तराखंड राज्यों से सेना में भर्ती के लिए जिम्मेदार सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर प्रणब मिश्रा ने 25 नवंबर को अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के रैली स्थल का दौरा किया.

c
c

By

Published : Nov 25, 2022, 2:54 PM IST

लखनऊःयूपी और उत्तराखंड राज्यों से सेना में भर्ती के लिए जिम्मेदार सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर प्रणब मिश्रा (Deputy Director General Brigadier Pranab Mishra) ने 25 नवंबर को अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर (Dogra Regimental Center) में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती (agniveer recruitment) रैली के रैली स्थल का दौरा किया.

उन्होंने अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए कौशाम्बी और कुशीनगर (Kaushambi and Kushinagar) के उम्मीदवारों की चल रही स्क्रीनिंग का निरीक्षण (screening inspection) किया. 25 नवंबर को 6060 अभ्यर्थियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था. जिसमें से 3532 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. डीडीजी ने उम्मीदवारों के साथ बातचीत की और सेना में भर्ती होने के प्रति उनकी प्रेरणा देखकर प्रसन्नता व्यक्त की.

उन्होंने रैली और अन्य संबंधित गतिविधियों के सुचारू और व्यवस्थित संचालन के लिए एआरओ अमेठी के संचालन कर्मचारियों और सम्बंधित पुलिस सर्कल अधिकारी रतन शर्मा (Police Circle Officer Ratan Sharma) और अयोध्या नागरिक प्रशासन के अन्य विभागों की भी सराहना की. एआरओ अमेठी (ARO Amethi) के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों से 1,05,000 से अधिक उम्मीदवारों ने सेना भर्ती रैली (army recruitment rally) के लिए पंजीकरण कराया है. अग्निपथ सेना भर्ती रैली 16 नवंबर, 2022 से अयोध्या के डोगरा रेजीमेंटल सेंटर (Dogra Regimental Center) में चल रही है.

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का फैसला, गाजियाबाद-प्रयागराज और आगरा में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details