उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सभी जिलों के PWD गेस्ट हाउसों में शुरू कराया कम्युनिटी किचन

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर हर जिले के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउसों में विभागीय अधिकारियों द्वारा जन सहयोग से कम्युनिटी किचन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
deputy cm keshav prasad

By

Published : Apr 4, 2020, 11:58 PM IST

लखनऊः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर हर जिले के सभी PWD गेस्ट हाउसों में कम्युनिटी किचेन बनाया गया है. यहां से भोजन बनाकर जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को आलू, आटा, चावल, मसाले, लाई-चना, सत्तू आदि के पैकेट भी दिए जा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों को इस कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है.

गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. संकट की इस घड़ी में हम सबके साथ खड़े हैं और यथासंभव जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संकट के मद्देनजर लोगों की हर सेवा की जा रही है.

राशन वितरण.

जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के हर संभव प्रयास युद्ध स्तर पर किए गए हैं. उसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग द्वारा भी कम्युनिटी किचन सेंटर का संचालन जन सहयोग के माध्यम से कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में कार्य करने वाले मजदूर भी भूखे न रहें, इसलिए उन मजदूरों का भी इसमें विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

कम्युनिटी किचन में बन रहा भोजन.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
केशव प्रसाद ने निर्देश दिया है कि कम्युनिटी किचन केंद्रों के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए. वहीं डिप्टी सीएम ने पीएम की अपील पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details