लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मन में क्या चल रहा था, इस बात को उन्होंने खुद साझा किया है. उन्होंने कहा कि पांच जजों ने सर्वसम्मति से फैसला दिया है. उसका मैं हृदय से स्वागत करता हूं. हम सभी देशवासियों को शीश झुकाकर फैसले को स्वीकार करना चाहिए.
मैं श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन का हिस्सा रहा हूं. जितनी खुशी मुझे रामजन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने से हुई है. उसको बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. जब फैसला आ रहा था, मैं रो रहा था. मैंने अशोक जी के सानिध्य में लंबे समय तक काम किया था. मुझे दूसरी सबसे बड़ी खुशी है कि देश के हर राजनीतिक दल ने फैसले का स्वागत किया है. अगर कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए.