उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब राम मंदिर पर फैसला आ रहा था, मैं रो रहा था: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना रहा था, मैं रो रहा था. उन्होंने कहा कि फैसले से देश और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा. राम मंदिर राष्ट्रीय एकता का केंद्र होगा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर मामले पर व्यक्त की अपनी राय.

By

Published : Nov 11, 2019, 12:48 PM IST

लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मन में क्या चल रहा था, इस बात को उन्होंने खुद साझा किया है. उन्होंने कहा कि पांच जजों ने सर्वसम्मति से फैसला दिया है. उसका मैं हृदय से स्वागत करता हूं. हम सभी देशवासियों को शीश झुकाकर फैसले को स्वीकार करना चाहिए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर मामले पर व्यक्त की अपनी राय.

मैं श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन का हिस्सा रहा हूं. जितनी खुशी मुझे रामजन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने से हुई है. उसको बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. जब फैसला आ रहा था, मैं रो रहा था. मैंने अशोक जी के सानिध्य में लंबे समय तक काम किया था. मुझे दूसरी सबसे बड़ी खुशी है कि देश के हर राजनीतिक दल ने फैसले का स्वागत किया है. अगर कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए.

पढ़ें-योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो मस्जिद के लिए 5 एकड़ भूमि माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने देने की बात कही है. सरकार उसकी व्यवस्था करेगी. बाराबफात पर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जाहिर की है. कई स्थानों पर जुलूस के दौरान तिरंगा लेकर चलने का काम किया. इससे जाहिर होता है, फैसले से देश की एकता को बल मिला है. देश और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा. और श्रीरामलला की जन्मभूमि पर जो भव्य मंदिर बनने जा रहा है. वह राष्ट्रीय एकता का केंद्र होगा. जिसके साथ उत्तर प्रदेश में और भी विकास के रास्ते खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details