लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंचे और कामकाज शुरू किया. खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सबको इसी के तहत काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की और कामकाज की जानकारी ली.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण बैठक में तय किया था कि 15 अप्रैल से सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने कार्यालयों में बैठना शुरू कर देंगे. उसी क्रम में बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने विधान भवन स्थित कार्यालय पहुंचे और कामकाज शुरू कर दिया.
अधिकारियों के साथ की बैठक
केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग की तरफ से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन के कामकाज का फीडबैक लिया.
डिप्टी सीएम ने कार्यालय में बैठना शुरू किया
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज से विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठना मैंने शुरू कर दिया. कोरोना संक्रमण के संकट से मुक्ति के लिए लॉकडाउन का पालन करने को लेकर सबको दिशा निर्देश दिए गए हैं.
सरकार कर रही गरीबों की चिंता
उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर और किसान कल्याण प्रदेश सरकार की प्रथम प्राथमिकता है और इसे प्राथमिकता के आधार पर सरकार लगातार जरूरतमंद और गरीबों की सेवा कर रही है. उनके भोजन और राशन की चिंता कर रही है.
कम्युनिटी किचन का काम सही से चलाएं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी जिलों में संचालित कम्युनिटी किचन के माध्यम से लगातार लोगों की सेवा की जाए. उनके भोजन और राशन की व्यवस्था निरंतर सुनिश्चित की जाए. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार, मृतकों की संख्या 377 तक पहुंची