लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं का एक थिंक टैंक बनाया गया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में विभाग के सेवानिवृत्त उच्चाधिकारियों का थिंक टैंक बनाए जाने से लोक निर्माण विभाग के कार्यों में गति तो आएगी. साथ ही गुणवत्ता भी आएगी और जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान बड़ी आसानी से हो सकेगा.
थिंक टैंक के सदस्य को सम्मानित करते डिप्टी सीएम. केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में थिंक टैंक के सदस्यों को सम्मानित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थिंक टैंक के सदस्यों के अनुभवों से विभाग ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे.
'अनुभवी अभियंताओं से विभाग को होगा लाभ'
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान और निवर्तमान अभियंता मिलकर लोक निर्माण विभाग के भविष्य की नींव मजबूत करेंगे. सेवानिवृत्त अनुभवी इंजीनियरों से उनके अनुभवों का अच्छा लाभ मिलेगा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सैनिक देश की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार से आप लोगों को भी अपनी तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुए प्रदेश की 24 करोड़ जनता की कसौटी पर खरा उतरना है और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना है.
'विभागीय कामकाज और छवि को करना है बेहतर'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की क्षवि को निखारना है. अनुभवी, दक्ष व सक्षम इंजीनियरों के बल पर आने वाला भविष्य भी उज्ज्वल होगा. उन्होंने कहा कि इंजीनियर अपने नए-नए विचार देंगे और नई तकनीक के प्रयोग में सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश की परिस्थितियों के अनुरूप सड़कों का संजाल बिछ सकेगा.
'ग्रामीण इलाकों पर करना है फोकस'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मुख्य रूप से फोकस करना है और बहुत ही सृजनात्मक कार्य किए जाने हैं. उन्होंने कहा कि अभी कई ग्रामीण इलाके मुख्य मार्गों से कनेक्टिविटी के लिए बचे हैं, उन्हें हमें शीघ्र से शीघ्र जोड़ना है और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को कम से कम 5 मीटर चौड़ा बनाना है. यह अभिनव प्रयोग निश्चित रूप से अच्छे परिणाम लेकर आएगा और रोड सेफ्टी के कार्य में भी सुधार आएगा. इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के नए लोगो का अनावरण भी किया गया.
थिंक टैंक में ये हैं शामिल
6 सदस्यीय थिंक टैंक में पूर्व विभागाध्यक्ष रहे आरसी बरनवाल, राजीव रतन सिंह, निवर्तमान प्रमुख अभियंता पंकज बकाया सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता जेपी श्रीवास्तव एके सिंह जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व अरुण कुमार सिन्हा को रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि सेवानिवृत्त इंजीनियरों को लोक निर्माण विभाग में सम्मान सहित बैठने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी.