उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जारी, बचने और बचाने में ही है समझदारी: केशव प्रसाद मौर्य - कोविड- 19

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलायन कर रहे मजदूरों से अपील की है कि वह ध्यान रखें कि जहां पर हैं, वहीं पर रहें. इस लड़ाई को हमें जीतना है. इसलिए हमें कठोर कदम उठाने हैं. साथ ही धैर्य और संयम बनाये रखना बहुत जरूरी है.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Mar 29, 2020, 11:08 PM IST

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलायन कर रहे मजदूरों से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई है. इस लड़ाई को हमें जीतना है. इसलिए हमें कठोर कदम उठाने हैं और धैर्य संयम बनाये रखना बहुत जरूरी है.

कोरोना न कोई क्षेत्र देखता है न ही कोई मौसम
केशव प्रसाद मौर्य कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है. यह ज्ञान, विज्ञान, गरीब, संपन्न, कमजोर, ताकतवर और हर किसी को चुनौती दे रहा है. यह न तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है और न ही यह कोई क्षेत्र देखता है और न ही कोई मौसम. इसलिए हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही हर हाल में रहना है.

सरकार कर रही है प्रतिबद्धता के साथ कार्य
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध महायुद्ध में लॉकडाउन रूप की लक्ष्मण रेखा को कतई नहीं लांघना है. घर पर रहकर ही स्वयं परिवार को सुरक्षित बचाना है. कोरोना से निपटने हेतु सरकार द्वारा किए गये प्रबन्धों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details