उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत बंद को बताया फ्लॉप - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्रेड यूनियनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद को पूरी तरह से विफल बताया है.

ETV BHARAT
त्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से बात करते हुए.

By

Published : Jan 8, 2020, 1:37 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारत बंद का कोई असर नहीं है और भारत बंद पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है. इसे जनता का भी कोई समर्थन प्राप्त नहीं है.

विभिन्न ट्रेड यूनियनों की तरफ से सरकार की आर्थिक नीतियों को जनविरोधी बताते हुए बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसका मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे फ्लॉप बताया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊः राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से, 7 हजार प्रतिभागी करेंगे शिरकत

भारत बंद को मैं यह मानता हूं कि जनता का समर्थन भी नहीं प्राप्त है और जो तथाकथित संगठनों ने आह्वान किया था. बैंकिंग की सेवा आदि से जुड़े विभाग हैं, वहां पर उनकी भी उन संगठनों की जमीन खिसक चुकी है. इस बंद को किसी का समर्थन नहीं है और बंद पूरी तरह से फ्लॉप है.
केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details