उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सत्ता सुख के लिए किया गया था महागठबंधन: बीजेपी

By

Published : Jun 3, 2019, 8:19 PM IST

सपा-बसपा गठबंधन में दरार पड़ने की खबर आने के साथ ही बीजेपी ने इस पर चुटकी ली है. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि गठबंधन वेंटिलेटर पर है और 23 मई के बाद बसपा के दरवाजे अखिलेश यादव के लिए बंद हो जाएंगे.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.

लखनऊ: सपा-बसपा गठबंधन के टूटने के आसार के बीच भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोल दिया है. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सिर्फ निजी स्वार्थ और सत्ता सुख भोगने के लिए गठबंधन बना था. जिसे जनता ने नकार दिया है और अब ये लोग एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा

  • उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहता कि गठबंधन टूटा है नहीं टूटा है, लेकिन चुनाव में मैंने एक बात जरूर कही थी कि यह बेमेल गठबंधन है.
  • डॉ. शर्मा ने कहा कि मैंने कहा था कि 23 तारीख के बाद बसपा अध्यक्ष के दरवाजे अखिलेश यादव के लिए बंद हो जाएंगे.
  • डॉ. शर्मा ने कहा जातिवाद पर आधारित चर्चाओं के आधार पर सत्ता में आने का सपा-बसपा के लोग सपना देखते थे. उत्तर प्रदेश की जनता ने इस जातिवादी व्यवस्था को तोड़ दिया है.

भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार से खबरें आ रही हैं, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि गठबंधन टूट चुका है.
  • भाजपा यह पहले से ही कह रही थी कि निजी स्वार्थ और सत्ता सुख साधने के लिए यह गठबंधन है.
  • इनका कोई वैचारिक आधार नहीं था और यही कारण था कि जनता ने इस चुनाव में नकार दिया.
  • अब दोनों दलों के नेता एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details