लखनऊःकिंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दंत संकाय विभाग के पीडियाट्रिक व प्रीवेंटिव डेंटिस विभाग का 53 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर संदीप सिंह रहे. इस दौरान आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देने पर उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हित में काम कर रही है.
पीडियाट्रिक व प्रीवेंटिव डेंटिस विभाग का 53 वां स्थापना दिवस मनाया. डेंटल विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन
पीडियाट्रिक व प्रीवेंटिव डेंटिस विभाग अपना 53 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर संदीप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने डेंटल विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के जरिए डेंटल विभाग की सभी जानकारियां एक ही जगह पर एकत्र की जाएंगी. इसके जरिए लोग दांतों से जुड़ी समस्याओं के बारे में बारीकी से समझ सकते हैं.
तेजी से विकसित हो रहा चिकित्सा शिक्षा विभाग
मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर संदीप सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है. इन कमियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है और इन समस्याओं को दूर करने में लगी हुई है. आयुर्वेदिक डॉक्टर को सर्जरी देने के अधिकार पर मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि सरकार जनता के हित में काम कर रही है.
वेबसाइट पर होंगी दांत और मुंह से जुड़ी जानकारियां
दंत संकाय विभाग के पीडियाट्रिक व प्रीवेंटिव डेंटिस विभागाध्यक्ष राकेश कुमार चक ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर दांत और मुंह की समस्याओं से संबंधित एक वेबसाइट लांच की गई है. इस वेबसाइट के जरिए देश और दुनिया के लोग दांत और मुख से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. कार्यक्रम में प्रोफेसर विनीत चन्द्रा, प्रो० अनिल चन्द्रा को सम्मानित किया.