लखनऊ :राजधानी में टायफाइड के बाद अब डेंगू रोग हमलावर हो गया है. अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की लगातार भीड़ जुट रही है. गंभीर मरीजों को अस्ताल में भर्ती किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम को लखनऊ के अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड फुल हो गए. गुरुवार को हुई जांच के बाद 4 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया. वहीं राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बुखार के 250 मरीज पहुंचे. इनमें से लगभग 20 प्रतिशत मरीजों की डॉक्टरों ने ब्लड की जांच कराई.
आज लखनऊ के बलरामपुर, सिविल, लोहिया, रानी लक्ष्मीबाई, भाउराव देवरस समेत अन्य अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की भीड़ लगी रही. बुखार के मरीज बढ़ने से इमरजेंसी वार्ड फुल हो गए. अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने के कारण कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे मरीजों की समय से वार्ड में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. बुखार के 15 से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया. बता दें, राजधानी के फैजुल्लागंज में 30 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में हैं, इनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा कई मरीजों की हालत खराब है. जिसमें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती अमीशा, प्रियांशी, संतोष कुमार और अनुष्का में डेंगू की पुष्टि हुई है, इनकी हालत गंभीर है.
वहीं फैज्जुलागंज स्थित श्याम विहार कॉलोनी में आदित्य मौर्या (10 वर्ष), अनुराग ( 12 वर्ष), करन (8 वर्ष), अंशू (6 वर्ष), नीलू (3 वर्ष), मदनलाल (35 वर्ष) बुखार की चपेट में हैं. फैजुल्लागंज क्षेत्र के कृष्ण लोक कॉलोनी में सूरज कश्यप (23 वर्ष), सुषमा (21 वर्ष), रीना कश्यप (20 वर्ष), रिंकू (10 वर्ष) व पिंकी (3 वर्ष) को तेज बुखार है.