उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, 6 अस्पतालों में मिले डेंगू के लार्वा

राजधानी के अस्पतालों पर खुद बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है. यह चरमराई व्यवस्था का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की टीम की पड़ताल में हुआ है. लोहिया संस्थान समेत शहर के छह बड़े अस्पतालों में डेंगू के लार्वा पाए गए हैं. ऐसे में अस्पतालों को साफ रखने के तमाम दावे और वादों की पोल खुल गई है.

छह अस्पतालों में मिले डेंगू के लार्वा.

By

Published : Jul 9, 2019, 12:18 PM IST

लखनऊ:सीएमओ दफ्तर की ओर से राजधानी के अस्पतालों में एक सर्वेक्षण कराया गया. इस सर्वेक्षण के तहत राजधानी के अस्पतालों पर ही बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, शहर के छह बड़े अस्पतालों में डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छरों का लार्वा मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर सफाई कराने का आदेश दिया है.

जानकारी देते डॉक्टर.

क्या है मामला

  • शहर के कई बड़े अस्पतालों में डेंगू फैलाने वाले टाइगर मच्छर के लार्वा पाए गए हैं.
  • स्वास्थ विभाग की टीम ने शहर के छह सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया और सभी जगहों पर लार्वा पाए गए.
  • इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर दिया है.
  • अस्पतालों को 24 घंटे में सफाई करवाने के साथ ही लार्वा नष्ट करने के भी आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details