उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चालक व परिचालक पर कार्रवाई से नाराज कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी ने बिना नोटिस दो संविदा बस ड्राइवर और एक कंडक्टर पर कार्रवाई की थी. इसी से नाराज कर्मचारी यूनियन ने गुरुवार को अवध बस डिपो पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया.

दो चालक व एक परिचालकों पर कार्रवाई से नाराज यूनियन ने किया प्रदर्शन
दो चालक व एक परिचालकों पर कार्रवाई से नाराज यूनियन ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2020, 9:13 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी लगातार चालक परिचालकों पर कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं. फिर चाहे मामला डीजल चोरी से संबंधित हो या बेटिकट या फिर बसों में अनधिकृत तरीके से लगेज ढोने को लेकर. अभी हाल ही में अवध डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल दयाल ने अवैध तरीके से दिल्ली रूट की बस पर लगेज ले आने के चलते दो ड्राइवर और एक कंडक्टर की संविदा समाप्त कर दी. जिसके बाद नाराज कर्मचारी यूनियन ने अवध बस डिपो पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि दिल्ली रूट पर तीन कुंतल लगेज पकड़े जाने के मामले में बिना बयान दर्ज किए नौकरी से निकलने का आदेश जारी कर दिया. बस में 50 फीसदी से कम यात्री लोड फैक्टर पर वेतन काटा जा रहा है. इन्हीं दो मुद्दों को लेकर कर्मचारी हित में प्रदर्शन किया गया.

परिवहन निगम संविदा कर्मचारी संघर्ष यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा ने बताया कि एआरएम आए दिन बिना नोटिस चालक परिचालकों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसके विरोध में प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को इस संबंध में वार्ता के लिए बुलाया गया. वार्ता सफल नहीं होने पर शुक्रवार की रात 12 बजे से जनरथ बसों का पहिया जाम करके डिपो व बस अड्डे पर अधिकारियों की मनमानी के विरोध में एक जुट होकर ड्राइवर कंडक्टर प्रदर्शन करेंगे.

इस मामले पर अवध डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल दयाल का कहना है कि जांच में जो भी सामने आया है उसी के मुताबिक कार्रवाई की गई है. बात की जाएगी, लेकिन किसी का दबाव महसूस नहीं किया जाएगा. अगर बसों का चक्का जाम होता है, तो चक्का जाम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details