उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास के लिए घूस मांगने वाली लखनऊ की महिला अफसर निलंबित - लखनऊ में गरीब आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के लिए घूस मांगने के प्रकरण में लखनऊ की सहायक परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. शिकायतकर्ता ने ऑडियो क्लिप के साथ उसने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को शिकायत की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ : गरीब लाभार्थी से आवास के बदले ₹80000 की घूस मांगने की आरोपी लखनऊ में सहायक परियोजना अधिकारी लालिमा शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोपित अधिकारी की रिश्वत मांगने वाली कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था. जिसकी ऑडियो क्लिप के साथ उसने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को शिकायत की थी. शिकायत की जांच के बाद प्रथम दृष्टया इसको सही माना गया है. जिसके बाद में निलंबित करके जांच का आगाज किया गया. जिलाधिकारी और अध्यक्ष, डूडा, लखनऊ ने जांच के बाद अशोक कुमार पुत्र, मंगूलाल निवासी हयात नगर, बरावन कला, परियोजना अधिकारी, डूडा लखनऊ को सम्बोधित एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है.

सूडा के निदेशक की ओर जारी पत्र.
यह लगे थे आरोप.



सूडा के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लालिमा शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) डूडा ने आवास आवंटन को लेकर धनराशि की मांग की है. शिकायतकर्ता की माँ और शिकायतकर्ता से 80000 लिए गए हैं. जिलाधिकारी के पत्र के साथ इसकी पुष्टि के लिए शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो क्लिप को पेन ड्राइव के माध्यम से प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया गया था. शिकायत प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मामला बहुत गम्भीर प्रवृत्ति का है. जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है. लालिमा शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी को डूडा-लखनऊ से हटाए जाने की संस्तुति की गई. उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई है.

प्रधानमंत्री आवास की सुविधा.. फाइल फोटो
प्रधानमंत्री आवास का उद्देशय.



प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डूडा आवंटन करता है. जिसमें साडे ₹650000 का आवास ₹400000 में उपलब्ध कराया जाता है. इन गरीब आवासों की मांग बहुत है. डोडा में समय-समय पर इस संबंध में घूसखोरी के आरोप लगते रहते हैं. यह अपने आप में बड़ा मामला है जिसमें पहली बार बड़ी कार्रवाई की गई है.



यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का बकाया टैक्स नहीं दे रहे बकाएदार, नोटिस भेजने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details