लखनऊ : गरीब लाभार्थी से आवास के बदले ₹80000 की घूस मांगने की आरोपी लखनऊ में सहायक परियोजना अधिकारी लालिमा शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोपित अधिकारी की रिश्वत मांगने वाली कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था. जिसकी ऑडियो क्लिप के साथ उसने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को शिकायत की थी. शिकायत की जांच के बाद प्रथम दृष्टया इसको सही माना गया है. जिसके बाद में निलंबित करके जांच का आगाज किया गया. जिलाधिकारी और अध्यक्ष, डूडा, लखनऊ ने जांच के बाद अशोक कुमार पुत्र, मंगूलाल निवासी हयात नगर, बरावन कला, परियोजना अधिकारी, डूडा लखनऊ को सम्बोधित एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है.
सूडा के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लालिमा शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) डूडा ने आवास आवंटन को लेकर धनराशि की मांग की है. शिकायतकर्ता की माँ और शिकायतकर्ता से 80000 लिए गए हैं. जिलाधिकारी के पत्र के साथ इसकी पुष्टि के लिए शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो क्लिप को पेन ड्राइव के माध्यम से प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया गया था. शिकायत प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मामला बहुत गम्भीर प्रवृत्ति का है. जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है. लालिमा शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी को डूडा-लखनऊ से हटाए जाने की संस्तुति की गई. उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई है.