उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका के निजी सचिव को हटाने, आचार्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग ने पकड़ा जोर

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कई खेमों में बंटी नजर आ रही है. बताया जाता है कि जो नेता पार्टी के साथ चल रहे हैं, वे आलाकमान की बात मान रहे हैं और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ खड़े हैं. लेकिन जो नेता और कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं, उनका साफ कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को किसी ब्राह्मण को ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान देनी चाहिए.

प्रियंका के निजी सचिव को हटाने की मांग ने पकड़ा जोर
प्रियंका के निजी सचिव को हटाने की मांग ने पकड़ा जोर

By

Published : Mar 15, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊ :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को हटाने और आचार्य प्रमोद कृष्णम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कांग्रेस पार्टी में जोर पकड़ रही है. इसके अलावा अजय कुमार लल्लू के स्थान पर उत्तर प्रदेश की कमान आचार्य प्रमोद कृष्णम को देने और इससे विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिलने की भी बात कही जा रही है. रूठे नेताओं और कार्यकर्ताओं की ये दोनों मांगें इस समय प्रदेश कांग्रेस में चर्चा का विषय बनी हुईं हैं.

प्रियंका के निजी सचिव को हटाने, आचार्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग ने पकड़ा जोर
यह भी पढ़ें :जानिए क्यों वसीम रिजवी पर मचा है देशभर में बवाल


ब्राह्मण चेहरे के रूप में आचार्य प्रमोद कृष्णम कार्यकर्ताओं की पसंद
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कई खेमों में बंटी नजर आ रही है. बताया जाता है कि जो नेता पार्टी के साथ चल रहे हैं, वे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ खड़े हैं. लेकिन जो नेता और कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं, उनका साफ कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को किसी ब्राह्मण को ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान देनी चाहिए. इसके लिए वे सबसे उपयुक्त आचार्य प्रमोद कृष्णम को मानते हैं. उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की अच्छी खासी तादाद है. इस कदम से वे कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षित होंगे.

यह भी पढ़ें :अजीत सिंह हत्याकांडः 50 हजार का इनामी शूटर राजेश दिल्ली में गिरफ्तार

लखनऊ से लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ से प्रत्याशी भी बनाया था. उन्होंने अच्छा चुनाव लड़ा था. ब्राह्मणों ने आचार्य प्रमोद कृष्णम का साथ दिया था. यही वजह है कि ये तर्क देकर ये खेमा पार्टी के लिए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आचार्य प्रमोद कृष्णम को बेहतर चेहरा बता रहा है. ऐसे में अजय कुमार लल्लू को हटाकर आचार्य प्रमोद कृष्णम को कमान सौंपने की बाकायदा वकालत की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग भी हो रही है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी हो चुकी है.


निजी सचिव को हटाने की मांग
पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं का यह भी मानना है कि संदीप सिंह के प्रियंका गांधी के निजी सचिव रहते स्थितियां खराब हो रहीं हैं. संदीप सिंह पर कांग्रेसी नेताओं की बेइज्जती करने के भी आरोप लगते रहे हैं. बताया जाता है कि वह कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी से मिलने नहीं देते जिससे कार्यकर्ता और नेता रूठकर दूसरी पार्टियों की तरफ रुख कर रहे हैं. रूठे नेताओं और कार्यकर्ताओं का ग्रुप ट्विटर और फेसबुक पर एक कैंपेन भी चलाने की योजना बना रहा है.

दिखाए थे मनमोहन सिंह को काले झंडे
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे. कार्यकर्ता कहते हैं कि पार्टी ने ऐसे शख्स को इतनी तवज्जो दी कि प्रियंका गांधी का निजी सचिव बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details