लखनऊ: लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया है. साथ ही एसोसिएशन ने शासन से जल्द इस पर निर्णय लेने की मांग की है. अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ऑनलाइन एजूकेशन का विकल्प पूरी तरह से उपयुक्त नहीं है.
लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में छह साल से कम उम्र के बच्चों को कई एक्टिविटीज नहीं करा सकते हैं. इन बच्चों के मानसिक विकास के लिए अपनी उम्र के बच्चों के साथ रहना आवश्यक है, जिससे वह वंचित हैं. वहीं, एसोसिएशन के महामंत्री तुषार चेतवानी ने बताया कि प्री स्कूल में एक क्लास में 20 बच्चों से भी कम बच्चे होते हैं और अधिकतर प्री स्कूलों में 100 बच्चों से भी कम होते हैं.