उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बने फिल्म सिटी तो भोजपुरी-अवधी फिल्मों का होगा विकास

यूपी मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से गुरुवार को मुलाकात की. इसमें राजधानी लखनऊ में फिल्म सिटी बनाने की मांग की गई. साथ ही यहां पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट लगाने की भी मांग की गई. साथ ही कलाकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन जारी करने की मांग की.

यूपी मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से गुरुवार को मुलाकात की.
यूपी मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से गुरुवार को मुलाकात की.

By

Published : Dec 11, 2020, 12:15 AM IST

लखनऊ:यूपी मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से राजधानी लखनऊ में पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म सिटी के निर्माण, सेंसर बोर्ड की एक शाखा स्थापित करने की मांग की है.

भोजपुरी-अवधी फिल्मों को बढ़ावा देने की मांग

एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने गुरुवार को राजू श्रीवास्तव से मुलाकात करके यह मांग की है. साथ ही उत्तर प्रदेश के फिल्म निर्माता और निर्देशकों के लिए न्यूनतम स्क्रीनिंग की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी मांग की है, जिससे भोजपुरी और अवधी फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा मिल सके.

कलाकारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग

यूपी मोशन पिक्चर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष नंदन ने राजू श्रीवास्तव से मिलकर कलाकारों की सुविधा और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने की मांग की है. एसोसिएशन से रामेश्वर दयाल गुप्ता ने राजधानी में पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना से स्थानीय फिल्म निर्माताओं की मुंबई पर निर्भरता खत्म होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details