नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है. पिछले 6-7 दिनों के मुकाबले रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 217 के आसपास पहुंच गया है.
दिल्ली-NCR में कम हुआ प्रदूषण, लोगों को मिली थोड़ी राहत
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार हुआ है. कुछ दिनों से तेज हवाएं चलने के कारण पिछले 6-7 दिनों के मुकाबले आज दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है.
बता दें कि दिल्ली में शनिवार से हल्की तेज हवाएं चली रही हैं, जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के लोधी रोड में पीएम 2.5 का स्तर 218 और पीएम 10 का स्तर 217 पहुंच गया है. हालांकि ये अब भी खराब श्रेणी में आता है.
वहीं बात अगर एनसीआर की करें तो गुरुग्राम में AQI 301 रिकॉर्ड किया गया, जबकि नोएडा सेक्टर-62 एरिया में AQI 221 दर्ज किया गया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि बीते दिनों ही दिल्ली का प्रदूषण लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. आंकड़ों के मुताबिक बीते शुक्रवार को AQI 500 को पार कर चुका था.