यूपी में डीएलएड प्रवेश का कार्यक्रम जारी, जानिए कब से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश के डीएलएड संस्थानों में दाखिले का कार्यक्रम शासन ने जारी कर दिया है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी.नामांकन की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के डीएलएड ( पूर्व में BTC) संस्थानों में दाखिले का कार्यक्रम शासन ने जारी कर दिया है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी. साथ ही 6 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर से पढ़ाई की शुरुआत की जाएगी.
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, नामांकन की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है. 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है. दाखिले मेरिट के आधार पर होगें.
डीएलएड का पाठ्यक्रम 2 वर्ष का है. शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिवर्ष ₹10200 शुल्क देना होगा. निजी संस्थानों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिवर्ष ₹41000 बतौर शुल्क जमा करना होगा.अल्पसंख्यक संस्थानों के पास 50% सीटों पर अपने स्तर पर दाखिला लेने की छूट है. इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़े-इंटर उत्तीर्ण छात्रों के डीएलएड में प्रवेश पर सचिव निर्णय लेंः हाईकोर्ट
यह होगा आगे का दाखिले का कार्यक्रम
दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 19 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी. काउंसलिंग के नतीजे आने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन और प्रवेश की आगे की प्रक्रिया की सूचना संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर 6 अगस्त तक अपलोड करनी होगी. खाली सीटों पर चयन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 16 से 23 अगस्त तक होगी. सभी संस्थानों को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करने के बाद दाखिले की सूचना 27 अगस्त तक उपलब्ध करानी होगी.
यह रहेगा आवेदन शुल्क
शासन की तरफ से दाखिले के कार्यक्रम के साथ ही आवेदन शुल्क भी जारी कर दिया गया है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन का शुल्क ₹600 निर्धारित है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹400और विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹100 बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा. यह आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप