उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न कटेंगे और न शिफ्ट किए जाएंगे पेड़-पौधे, दूसरे स्थान पर होगा डिफेंस एक्सपो 2020 - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 के स्थान में नगर निगम प्रशासन ने बदलाव किया है. यह बदलाव हरियाली को बचाने के लिए किया गया.

etv bharat
बदला गया डिफेंस एक्सपो 2020 के आयोजन का स्थान.

By

Published : Dec 12, 2019, 11:52 AM IST

लखनऊ:फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 के अंतर्गत सेना के टैंकों की शानदार राइडिंग होगी. गोमती रिवरफ्रंट पर होने वाला यह आयोजन लोगों को खूब आकर्षित करेगा. इस अवसर पर बैंकों के माध्यम से सेना के शौर्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

बदला गया डिफेंस एक्सपो 2020 के आयोजन का स्थान.

नगर निगम ने चिन्हित किया ये स्थान

  • लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां शुरु हो गई हैं.
  • पहले यह आयोजन खाटू श्याम मंदिर के पास होना था.
  • हरियाली को बचाने के लिए अब यह आयोजन हनुमान सेतु मंदिर के पास खाली जमीन पर होगा.
  • नगर निगम लखनऊ विकास प्राधिकरण और वन विभाग की संयुक्त टीम ने इसका निरीक्षण भी कर लिया है.

सेना के टैंकों की राइडिंग के लिए हमने दूसरा स्थान चिन्हित किया है. यहां पर पेड़-पौधे भी नहीं है और स्थान भी ठीक है. अब यह आयोजन हनुमान सेतु मंदिर के पीछे गोमती तट पर चिन्हित किया गया है जहां पर आसानी से सेना के टैंकों की राइडिंग हो सकेगी.
- डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें- पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details