लखनऊ:फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 के अंतर्गत सेना के टैंकों की शानदार राइडिंग होगी. गोमती रिवरफ्रंट पर होने वाला यह आयोजन लोगों को खूब आकर्षित करेगा. इस अवसर पर बैंकों के माध्यम से सेना के शौर्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
नगर निगम ने चिन्हित किया ये स्थान
- लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां शुरु हो गई हैं.
- पहले यह आयोजन खाटू श्याम मंदिर के पास होना था.
- हरियाली को बचाने के लिए अब यह आयोजन हनुमान सेतु मंदिर के पास खाली जमीन पर होगा.
- नगर निगम लखनऊ विकास प्राधिकरण और वन विभाग की संयुक्त टीम ने इसका निरीक्षण भी कर लिया है.