लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मशीन से पश चारे के लिए पराली कटवा रहे किसान का हाथ मशीन में फंसकर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए मलिहाबाद सीएचसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र की है.
हादसे में किसान की दर्दनाक मौत - लखनऊ में किसान की मौत
राजधानी लखनऊ में पुश चारे के लिए मशीन से पराली कटाते समय अचानक किसान मशीन की चपेट में आ गया, इस दौरान उसका हाथ कट गया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
हादसे में किसान की दर्दनाक मौत.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हिम्मत खेड़ा निवासी 32 वर्षीय हरिपाल सोमवार दोपहर मे अपने खेतों मे मशीन से पशु चारे के लिए पराली कटवा रहा था. उसी दौरान मशीन की चपेट मे आने से उसका हाथ कट गया. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है. मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था. उसके परिवार में पत्नी रीता पाल और दो बेटे सहित दो बेटियां है. किसान की मौत के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.