राजनांदगांव:जिले के गातापार जंगल थाना क्षेत्र के घाघरा बेस कैंप में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले CAF जवान अब्दुल शाहिद खान के शव को उनके गृह ग्राम झांसी के लिए रवाना कर दिया गया है. खैरागढ़ सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद ससम्मान शव को एंबुलेंस से झांंसी भेज दिया गया है. झांसी में उनका सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
घाघरा बेस कैंप के कमरे में खुद को अपनी रायफल से गोली मारने वाले जवान अब्दुल शाहिद खान ने सोमवार को ड्यूटी भी की थी. ड्यूटी के बाद वे सीधे अपने कमरे में चले गए. जहां सोमवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें:राजनांदगांव: घाघरा बेस कैंप में CAF जवान ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात
शव के पास मिली AK-47
गोली की आवाज सुनकर कैंप में मौजूद साथी जवान दौड़कर अब्दुल शाहिद खान के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने अब्दुल को AK-47 रायफल के साथ बेड पर गिरा हुआ पाया.
खराब स्वास्थ्य से परेशान था जवान
बताया जा रहा है कि जवान अब्दुल शाहिद खान कुछ महीने से सेहत को लेकर काफी परेशान चल रहा था. जवान को किडनी-लीवर और शुगर से जुड़ी बीमारी थी. पिछले महीने ही जवान लगभग हफ्ते भर अस्पताल में भर्ती था. फिलहाल अभी तक जवान की आत्महत्या का कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. अब्दुल शाहिद खान छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के प्रधान आरक्षक पद पर पदस्थ थे, जो कि मूलत: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले थे.