लखनऊ:राजधानी के गोसाईगंज के जौखंडी-खेमाखेड़ा के जंगल में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव के पास से खाली इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुई हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जंगल में मिला युवक का शव, नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका - लखनऊ अपराध समाचार
राजधानी स्थित गोसाईगंज के जंगल में मिले युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-कर्ज से परेशान जरदोजी कारीगर ने की आत्महत्या, बेटे ने की शव की पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति का नाम राम प्रकाश है, जोकि कुबहरा थाना नगराम का रहने वाला है. पुलिस को शव के पास से इंजेक्शन और सिरिंज और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी मिली है. बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था और कुछ दिन पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया था. फिलहाल शुरुआती तौर पर पुलिस नशे के ओवरडोज के कारण मौत की आशंका जता रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा.