लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में आरपीएफ में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का शव मवैया रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक दारोगा के पास में ही उनकी सर्विस पिस्टल भी मौजूद थी. सब इंस्पेक्टर के सीने पर गोली लगी है. राहगीरों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आरपीएफ के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि दारोगा ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय पूरन सिंह नेगी दिल्ली के बदरपुर निवासी हैं. मृतक आरपीएफ के सीबीआई शाखा में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. वह मौजूदा समय में आलमबाग के सरदारीखेड़ा में अकेले रह रहे थे. चारबाग रेलवे स्टेशन पर उनकी रात्रि की ड्यूटी थी. उन्होंने रात में अपनी ड्यूटी की और वहां से चले गए, लेकिन सुबह वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. मोबाइल पर फोन किए जाने के बावजूद फोन नहीं उठाया जा रहा था. इसी बीच सुबह उनका खून से लथपथ शव मवैया रेलवे क्रॉसिंग के आगे पड़ा होने की सूचना मिली.