लखनऊ: शहर के पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम 4 बजे से लापता युवक रजत बाजपाई का शव वृंदावन योजना के सेक्टर 14 के 30 फीट गहरे तालाब में मिला. पुलिस ने दो पंप से पानी निकलवा कर युवक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया. उत्तराखंड के श्रीनगर में एक निजी कंपनी में 20 नवंबर को युवक की इंजीनियर के पद पर नौकरी लगनी थी.
दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था रजत
पीजीआई थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी का निवासी रजत बाजपाई मंगलवार शाम 4 बजे अपने दोस्तों के साथ घर से पार्टी मनाने के लिए निकला था. देर रात तक जब रजत बाजपाई घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की. सुबह होते ही घर वालों ने पीजीआई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. घरवालों को वृंदावन सेक्टर 14 के पास एक तालाब के पास उसके कपड़े, मोबाइल व चप्पल मिला. घरवालों ने इसकी सूचना तुरंत पीजीआई पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तालाब का पानी बाहर निकलवाया और रजत बाजपाई का शव बरामद कर लिया.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने रजत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने रजत की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने रजत के एक दोस्त को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. 20 नवंबर को मृतक रजत की नौकरी उत्तराखंड में इंजीनियरिंग के पद पर लगनी थी. रजत के पिता मीसा वाजपेई भी उत्तराखंड में सिविल इंजीनियर हैं.