लखनऊ/रामपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला में रामपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नोगली में एक युवक का शव खड्ड में मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. थाना रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सूचना मिली कि एक युवक का शव नोगली खड्ड किनारे पड़ा हुआ है. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुटी है.
युवक के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि 26 वर्षीय मृतक संदीप कुमार पुत्र नेत्रपाल यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के गांव जफलपुर अमली का रहने वाला है, जो कि कुछ दिन पहले मजदूरों के साथ यहां पहुंचा था. स्थानीयों के मुताबिक युवक दो-तीन दिन से नोगली में ही घूम रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भिजवा दिया.