लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रहने वाले एक युवक की पंजाब में बीमारी के कारण मौत हो गई, जिसका शव बुधवार देर रात पंजाब से लखनऊ लाया गया. वहीं स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. अभी भी पोस्टमार्टम न हो पाने के कारण परिजन अपने बेटे के अंतिम दर्शन के इंतजार में आस लगाए बैठे हैं.
3 महीने पहले परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ को अपने कंधे पर रखकर राजधानी के एक गांव से मजदूरी करने पंजाब गए युवक की बीमारी के कारण 13 अप्रैल को मौत हो गई. इसकी सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. शासन व प्रशासन के समन्वय से मृतक दिवाकर के शव को बुधवार देर रात लखनऊ लाया जा सका.