उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में मरीजों के बीच 4 दिन तक बेड पर पड़ा रहा शव, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में मरीजों के बीच 4 दिनों तक अस्पताल के बेड पर एक युवक का शव पड़ा रहा. बृहस्पतिवार से इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में सीएमओ सफाई देते नजर आ रहे हैं कि मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया था, जिससे अंतिम संस्कार करने में देरी हुई.

सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव
सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव

By

Published : Apr 24, 2021, 10:37 AM IST

प्रतापगढ़ :जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी किस कदर संवेदनहीन हो गए हैं, इसका अंदाजा बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में बिहार के एक युवक की लाश 4 दिनों तक बेड पर पड़ी रही. दूसरी तरफ मेडिकल वार्ड में डॉक्टर ना होने का आरोप लगाकर मरीज हंगामा कर रहे हैं. उनका आरोप है कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी वह मोबाइल बंद कर गायब हो गए हैं. लोग पीएमएसवाईएम के ऊपर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज का परिचय चीख-चीखकर बताते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोस रहा है. उसका आरोप है कि इस जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की दशा बदतर है. हर घंटे लोग दम तोड़ रहे हैं. बिहार के एक युवक का शव 4 दिन से वार्ड में पढ़ा हुआ है, जिसे हटाया नहीं जा रहा है. उसी वार्ड में दूसरे मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. इलाज के लिए तड़प रहे मरीजों का दर्द लोगों तक पहुंचाने के लिए एक परिजन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था ना होने के लिए सीओ व सीएमएस को जिम्मेदार ठहराते रहे फिलहाल अस्पताल की व्यवस्था से हर कोई नाराज है.

इसे भी पढे़ं- ऑक्सीजन के अभाव में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे की मौत

सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार के युवक के परिजनों को संदेश भेजा जा चुका है. 4 दिन से वार्ड में शव होने की बात गलत है. मरीजों का हर संभव इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details