उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के शक में नाबालिग की हत्या कर पेड़ से लटकाया शव, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - murder on suspicion of theft

लखनऊ में फॉर्म हाउस में एक नाबालिग के पेड़ से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने तहरीर देकर हत्या कर शव लटकाए जाने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
पारा थाना क्षेत्र

By

Published : May 14, 2023, 10:31 PM IST

लखनऊः पारा थाना क्षेत्र में रविवार को चोरी के शक में तीन लोगों ने 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर फॉर्म हाउस पर एक पेड़ पर शव को लटका दिया. मृतक नाबालिग के पिता ने यह आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला पारा थाना क्षेत्र केखुशहालगंज गांव का है. खुशहालगंज गांव के रहने वाले इंदल यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि खुशहालगंज गांव से कुछ दूर पर एक मकान बन रहा है, जिसमें उन्नाव के रहने वाले तीन युवक मजदूरी का काम करते हैं और वहीं रहते हैं. अक्सर उनके बेटे इंद्रजीत यादव(13) वहां आना-जाना रहता था. कई दिन पहले उन्नाव के रहने वाले मजदूरों के पर्स से 1,000 रुपये गायब हो गए, जिस पर उन लोगों ने बेटे इंद्रजीत के ऊपर चोरी का आरोप लगाया.

इसके बाद वह लोग बेटे को डराने धमकाने लगे. जानकारी होने पर किसी तरह पहुंचकर बेटे को घर ले आए. रविवार सुबह बेटा घर से निकला और फिर वापस नहीं आया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि नाबालिग बेटे का शव पेड़ से लटक रहा है. तीनों लोगों ने चोरी के शक में बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि हत्या आत्महत्या में तब्दील हो सके. फिलहाल पुलिस ने तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसीपी काकोरी दिलीप कुमार चौधरी के मुताबिक 'पिता ने बताया कि उन्नाव के रहने वाले तीन युवक जो खुशहालगंज में एक मकान में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे, जिनके नाम राजू यादव, रोमियो रावत और राजेंद्र रावत है. मृतक के पिता ने इन लोगों पर चोरी के शक में बेटे की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है.

पढ़ेंः भाभी की पिटाई से नाराज ननद ने की आत्महत्या, पिता ने बहू-बेटे पर की कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details