लखनऊः पारा थाना क्षेत्र में रविवार को चोरी के शक में तीन लोगों ने 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर फॉर्म हाउस पर एक पेड़ पर शव को लटका दिया. मृतक नाबालिग के पिता ने यह आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला पारा थाना क्षेत्र केखुशहालगंज गांव का है. खुशहालगंज गांव के रहने वाले इंदल यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि खुशहालगंज गांव से कुछ दूर पर एक मकान बन रहा है, जिसमें उन्नाव के रहने वाले तीन युवक मजदूरी का काम करते हैं और वहीं रहते हैं. अक्सर उनके बेटे इंद्रजीत यादव(13) वहां आना-जाना रहता था. कई दिन पहले उन्नाव के रहने वाले मजदूरों के पर्स से 1,000 रुपये गायब हो गए, जिस पर उन लोगों ने बेटे इंद्रजीत के ऊपर चोरी का आरोप लगाया.
इसके बाद वह लोग बेटे को डराने धमकाने लगे. जानकारी होने पर किसी तरह पहुंचकर बेटे को घर ले आए. रविवार सुबह बेटा घर से निकला और फिर वापस नहीं आया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि नाबालिग बेटे का शव पेड़ से लटक रहा है. तीनों लोगों ने चोरी के शक में बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि हत्या आत्महत्या में तब्दील हो सके. फिलहाल पुलिस ने तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसीपी काकोरी दिलीप कुमार चौधरी के मुताबिक 'पिता ने बताया कि उन्नाव के रहने वाले तीन युवक जो खुशहालगंज में एक मकान में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे, जिनके नाम राजू यादव, रोमियो रावत और राजेंद्र रावत है. मृतक के पिता ने इन लोगों पर चोरी के शक में बेटे की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है.
पढ़ेंः भाभी की पिटाई से नाराज ननद ने की आत्महत्या, पिता ने बहू-बेटे पर की कार्रवाई की मांग