उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 दिन से बंद कमरे में सड़ रहा था शव - lucknow crime news

राजधानी लखनऊ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले परवीन सिंह की 6 दिन पहले बंद कमरे में मौत हो गई. शव 6 दिन से कमरे में सड़ रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

etv bharat
ठाकुरगंज थाना

By

Published : Dec 19, 2020, 10:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले परवीन सिंह का शव बंद कमरे में पड़ा मिला. उनकी मौत 6 दिन पहले ही हो गई थी. शव करीब 6 दिन से बंद कमरे में सड़ रहा था. वह आजमगढ़ के रहने वाले थी, उनकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. युवक की मौत की सूचना मिलते ही शनिवार शाम 7 बजे ठाकुरगंज पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया.

स्कूल में चलाते थे रिक्शा

आजमगढ़ के रहने वाले परवीन सिंह लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बरौरा हुसैन बाड़ी में किराए पर रह रहे थे. वह गोल्डन पब्लिक स्कूल में बच्चों को रिक्शे से लाने-ले जाने का काम किया करते थे. इनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में हो गई. मकान मालिक ने उनकी मौत की सूचना पुलिस को दी. ठाकुरगंज पुलिस को सूचना मिलते ही मौके से पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे युवक की बंद कमरे में मौत की सूचना मिली. ठाकुरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि शव को देखने से पता चलता है कि युवक की मौत करीब 6 दिन पहले हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details