उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में कार नहीं मिली तो बहू को सुला दिया मौत की नींद

लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटका दिया गया था. लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

बहू को सुला दिया मौत की नींद
बहू को सुला दिया मौत की नींद

By

Published : Aug 29, 2021, 4:48 AM IST

लखनऊः जिले के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटका दिया गया था. लेकिन आरोपियों की कारस्तानी उस वक्त पकड़ में आ गई, जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सबके सामने आई. हत्या की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद पूरा परिवार घर से फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति समेत सास-ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल शादी के 11 साल बाद पति और उसके घर वाले अंकिता से दहेज में कार लाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी पति और उसके मां-बाप को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोमती नगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक शुक्रवार को गोमती नगर निवासी अंकिता का शव फंदे से लटका मिला था. मृतक के पिता रामसेवक द्विवेदी का आरोप था कि बेटी की शादी के 11 साल बाद भी ससुरालीजन चार पहिया वाहन की मांग कर उसका उत्पीड़न करते थे. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. जिसमें से तीन आरोपी विपुल खंड गोमती नगर निवासी पति अविनाश पांडेय, ससुर कृष्ण कुमार पांडेय और सास अमिता पांडेय को सहारा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक बाजार खाला निवासी रामसेवक द्विवेदी की बेटी अंकिता की शादी गोमती नगर के विपुल खंड में अविनाश पांडेय के साथ हुई थी. शादी में रामसेवक ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था. लेकिन अविनाश के माता-पिता आए दिन और दहेज की डिमांड करते रहते थे. इस बीच अंकिता की एक बेटी भी पैदा हुई जो करीब 8 साल की हो गई है. अंकिता को सरकारी नौकरी भी मिल गई थी. वह अपनी तनख्वाह से अपनी बेटी की पढ़ाई और पति का खर्च उठा रही थी. लेकिन ससुराल वाले उससे महंगी कार की डिमांड कर रहे थे. इसे लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी पर केस दर्ज, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप

पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त की रात पति अविनाश और उसके माता-पिता कृष्ण कुमार पांडेय और अमिता पांडेय ने मिलकर अंकिता को बुरी तरह से मारा पीटा था. पिटाई के दौरान मौत होने के बाद खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था. पोस्टमार्टम में अंकिता के शरीर पर 10 जगह गंभीर चोटें पाई गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर 27 अगस्त को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पिता के तहरीर में विवाहिता के पति अविनाश और उसके माता-पिता के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया था. जिसको शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details