उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाप के घर चोरी का 'बेटी का फिल्मी अंदाज' - लखनऊ में अपराध की ख़बर

लखनऊ में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की तिजोरी पर हाथ साफ करवा दिया. बालिग बेटी प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, जो पिता को नामंजूर था. फिर क्या था बिटिया ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता को लूट लिया.

बेटी ने पिता के घर की चोरी
बेटी ने पिता के घर की चोरी

By

Published : May 28, 2021, 1:34 PM IST

Updated : May 28, 2021, 1:40 PM IST

लखनऊः राजधानी में एक बेटी ने वो कर दिखाया जिसका अंदाजा किसी भी पिता को न होगा. प्यार की राह में पिता को रोड़ा बनता देख बालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता के खिलाफ ही साजिश रच दी. बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की अलमारी से 12 लाख रुपये कैश और करीब 4 लाख रुपये के आभूषण उड़ा दिए. सुबह जब पिता की आंख खुली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और वे बेहोश हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली.

बाप के घर चोरी का 'बेटी का फिल्मी अंदाज'

मिली जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज के रसूलपुर गांव निवासी एक कारोबारी की बेटी 2 साल से प्रेमी के साथ शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन बेटी के नाबालिग उम्र और उसके प्रेमी का चाल चलन पसंद न आने से कारोबारी इसका विरोध कर रहे थे. इस साल बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो गई. जिसके बाद से वो अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता मिलने के लिए पिता पर काफी दबाव बनाने लगी. लेकिन लगातार विरोध देख उसने भाग कर शादी करने की योजना बना ली. लेकिन जेब में फूटी कौड़ी न होने से भाग कर शादी करना संभव नहीं हो रहा था. जिसके बाद अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए उसने फिल्मी अंदाज में पिता के घर चोरी की योजना बनाई. गुरुवार की रात उसने अपने पिता को पानी में नींद की गोलियां पिला दी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर अलमारी में रखे करीब 12 लाख रुपये और लाखों के गहने उड़ा दिए. सुबह जब पिता उठे तो उनके होश फाख्ता हो गए.

पुलिस को देख घबरा गई बेटी

पुलिस छानबीन करने पहुंची तो उन्हें देखते ही बेटी घबरा गई. जिसके बाद बेटी पर शक होने पर पुलिस उसे थाने लेजाकर पूछताछ की तो उसके लव स्टोरी के साथ चोरी के मामले की पोल खुल गई. इसके बाद उसके प्रेमी की खोजबीन की गई तो पता चला वो फरार है.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी

इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा का कहना है कि व्यापारी मनोज वर्मा के घर हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले के करीब पुलिस पहुंच गई है. वो जल्द ही इस फरार प्रेमी को गिरफ्तार कर लेंगे.

Last Updated : May 28, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details