लखनऊः प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख घोषित हो गई है. पांच सितम्बर को राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 12 सितम्बर नामांकन की अंतिम तारीख होगी. 23 सितम्बर को राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होगा. 23 सितम्बर को 5 बजे से वोटों की गिनती होगी.
ये दोनों सीटें सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ के इस्तीफे से खाली हुई हैं. दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नीरज शेखर को भाजपा ने राज्यसभा भेज दिया है.
यूपी की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख घोषित - लखनऊ ताजा समाचार
उपचुनाव की तारीख घोषित
13:21 August 29
23 सितंबर को होगा राज्यसभा उपचुनाव
Last Updated : Aug 29, 2019, 11:38 PM IST