उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार मौरंग लदे ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Mati Village

बिजनौर थाना क्षेत्र के माती गांव की एक छात्रा (प्रियांशी) को मौरंद लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. प्रियांशी साइकिल से सरोजनीनगर स्थित राजकीय सैनिक स्कूल में पढ़ने जा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 10:09 AM IST

लखनऊ : सरोजनीनगर के बिजनौर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक छात्रा की जान चली गई. छात्रा सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बेकाबू हुए मौरंग लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक में फंसकर छात्रा साइकिल समेत करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया. भीड़ जुटती देख आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग निकला. वहीं घटना से आक्रोशत परिवारवाले और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लगी भीड़.

बिजनौर थाना अंतर्गत (Under Bijnor police station) माती गांव (Mati Village) निवासी राजगीर मिस्त्री सुशील कुमार की बेटी प्रियांशी राजकीय सैनिक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी. मंगलवार सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रही थी. बिजनौर किसान पथ माती अंडरपास के पास के तेज रफ्तार मौरंग लदे ट्रक ने छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी. इसमें ट्रक के अगले हिस्से में फंस कर प्रियाशी साइकिल समेत काफी दूर तक घिसटती चली गई. प्रत्यदर्शियों के अनुसार छात्रा का शरीर लहूलुहान हो गया और उसका सिर भी फट गया था. सड़क पर चारों तरफ खून फैला हुआ था. ड्राइवर भागने के प्रयास में ट्रक दौड़ाता रहा इस कारण प्रियांशी की मौत हो गई. हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला है.


प्रियांशी की मौत (Priyanshi's death) की खबर जैसी ही परिवारवालों और स्थानीय लोगों को मिली तो आननफानन मौके पर पहुंचे. प्रियांशी का क्षत विक्षत शव देखकर लोग भड़क गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इससे काफी लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची बिजनौर पुलिस ने प्रियांशी के परिवारवालों और ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद लोग शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए. इंस्पेक्टर बिजनौर (Inspector Bijnor) ने आरोपी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें : शादी से इनकार करने पर शोहदे ने छात्रा व उसकी बहनों को दी एसिड से जलाने की धमकी, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details