लखनऊ : सरोजनीनगर के बिजनौर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक छात्रा की जान चली गई. छात्रा सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बेकाबू हुए मौरंग लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक में फंसकर छात्रा साइकिल समेत करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया. भीड़ जुटती देख आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग निकला. वहीं घटना से आक्रोशत परिवारवाले और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बिजनौर थाना अंतर्गत (Under Bijnor police station) माती गांव (Mati Village) निवासी राजगीर मिस्त्री सुशील कुमार की बेटी प्रियांशी राजकीय सैनिक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी. मंगलवार सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रही थी. बिजनौर किसान पथ माती अंडरपास के पास के तेज रफ्तार मौरंग लदे ट्रक ने छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी. इसमें ट्रक के अगले हिस्से में फंस कर प्रियाशी साइकिल समेत काफी दूर तक घिसटती चली गई. प्रत्यदर्शियों के अनुसार छात्रा का शरीर लहूलुहान हो गया और उसका सिर भी फट गया था. सड़क पर चारों तरफ खून फैला हुआ था. ड्राइवर भागने के प्रयास में ट्रक दौड़ाता रहा इस कारण प्रियांशी की मौत हो गई. हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला है.